जोधपुर.राजस्थान में अशोक गहलोत की ओर से लगाए गए राजद्रोह के आरोप वापस लेने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश सरकार को घेरा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैब्रिकेटेड तरीके से एक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करना राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुखिया ने किया है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान सरकार को कड़े शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में दम है, तो ACB और एसओजी में जो मामले दर्ज किए गए हैं. उन दोनों की जांच सीबीआई से करवाकर देखें. उन्होंने कहा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पढ़ें-राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ये कटाक्ष...
'विधायकों को डरा रही थी सरकार'
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR वापस ले ली है. इसके बाद अब प्रकरण की पत्रावली को एसीबी कोर्ट में भेजा जाएगा. इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धारा 124 ए हटाकर सरकार बैकफुट पर आ गई है. उन्होंने कहा कि पता नहीं सरकार ने किन से राय ली जो अब इन धाराओं को एसओजी ने वापस हटाया. उन्होंने कहा कि ये इस बात को साबित करता है कि सरकार बैकफुट पर आ गई, जो अपने आप में सरकार की नैतिक हार है.
पढ़ें-राम मंदिर भूमि पूजन से पहले CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज
प्रियंका पर शेखावत का कटाक्ष
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जारी वक्तव्य पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस का राम मंदिर भूमि पूजन पर वक्तव्य ऐतिहासिक यू-टर्न है. इसी तरह कांग्रेस के आंशिक लोकतंत्र में भी एक ऐतिहासिक यू-टर्न तो बनता ही है.