जोधपुर.प्रदेश में राज्य सरकार ने जो 56 राजनीतिक नियुक्तियां की है उनमें 11 पद जाटों को दिए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी पाली के पूर्व सांसद जाट नेता बद्रीराम जाखड़ (Badriram Jakhar On Rajasthan Political Appointments) को कोई नियुक्ति नहीं मिली. सेामवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पूर्व प्रतिपक्ष नेता और राजस्थान एग्रो इंस्ट्रीज बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के साथ आए जाखड़ से जब पूछा गया कि आपको नियुक्ति क्यों नहीं मिली? इस पर जाखड़ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने 11 जाटों को राजनीतिक नियुक्तियां दी है.
डूडी को भी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. मेरे पास जाटों के फोन आते हैं कि उनको क्या दिया है तो मैं उनको बताता हूं कि 11 जाटों को पद दिए हैं. हमें देने में किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है. रही मेरी बात मैं तो मुख्यमंत्री जी के दिल में रहता हूं, हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. गौरतलब है कि बद्रीराम जाखड़ गहलोत के नजदीकी नेता है. ऐसा माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कुछ बड़ा मिलेगा. लेकिन उनका नाम सूची में नहीं था. वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिला परिषद के चुनावों में उनकी बेटी को जिला प्रमुख का टिकट मिलना तय माना जा रहा था लेकिन एन वक्त पर दिव्या मदेरणा के कडे़ रूख के चलते पार्टी ने लीला मदेरणा को जिला प्रमुख बना दिया था. ऐसे में माना जा रहा था कि राजनीतिक नियुक्तियों में उन्हें कोई पद मिलेगा.
रामेश्वर डूडी ने कहा कृषि को बनाएंगे फायदेमंद :प्रदेश में गठित राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा किसाना हित की राजनीति की है. हम किसान की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है. राज्य सरकार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसके मार्फत किसान को उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास होगा. हमारा प्रयास होगा कि किसान केवल फसल पर आधारित नहीं हो. फसल के संभावित उत्पाद पर भी काम करे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग विकसित हो सके.