फलोदी (जोधपुर). जिले के PHED विभाग के एक्सईएन कार्यालय में बुधवार को बाइक सवार 3 लोगों ने अचानक ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए एक आरोपी (अशोक विश्नोई) को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.
गनीमत रही कि फायरिंग में कोई कर्मचारी या आमजन घायल नहीं हुआ. इस मामले को लेकर जब उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली.