जोधपुर.राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में दिवाली पर पटाखों पर बैन लगा हुआ है. त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजार किए गए हैं. पुलिस प्रशासन के साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. भले ही पटाखों पर बैन लगाया गया हो, लेकिन शहर के प्रमुख स्थानों पर दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी. साथ ही प्रत्येक थाने में भी दमकल खड़ी रहेगी. शनिवार को सभी फायरमैन की एक बैठक आयोजित हुई.
जोधपुर: दिवाली पर प्रशासन सतर्क, पटाखों पर बैन के बाद भी तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन
प्रदेश में पटाखों पर बैन लगाया गया है, लेकिन जोधपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी. साथ ही प्रत्येक थाने में भी दमकल खड़ी रहेगी.
पुलिस प्रशासन के साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ें:चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
फायर ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि पटाखों पर बैन है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंतजाम करने हैं. ताकि कोई भी बड़ी घटना नहीं हो सके. इसके लिए प्रमुख एक दर्जन इलाकों व चौराहों पर वाहन तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा थानों में भी दमकल की गाड़ियां भेजी जा रही है. बता दें कि प्रतिवर्ष दिवाली के दिन होने वाली भारी आतिशबाजी के दौरान दर्जनों आग लगने की घटना सामने आती है.