जोधपुर.शहर में एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे एक नाले के अंदर मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
एयरपोर्ट के पास नाले में लगी आग मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर एक नाले में अंदर आग लगी हुई थी. यह आग बाहर से दिखाई नहीं दे रही थी. लेकिन इसका भीषण धुआं वातावरण में फैल रहा था. इस पर एएफओ लोकेश, एफओ जय सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ नाले में नीचे उतरे और धीरज नामक एक कर्मचारी को पाइप देकर आग बुझाने के लिए जुट गए.
यह भी पढ़ेंःभरतपुर: बैंक के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते खाक
काफी कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया जा सका. इस घटना में कुल 6 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे. नाले के अंदर जाने वाले फायरमैन धीरज ने बताया कि नाले में बीचो-बीच कुछ दवाइयों के कार्टून पड़े थे, जिनके कारण बार-बार आग भभक रही थी. इसके चलते काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 400 मीटर तक नाले में पूरी तरह से धुआं खत्म होने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां से लौटे. इस दौरान दुर्घटना स्थल पर प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद रहे.