राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंदोलन लंबा चलेगा, किसानों को अगले 8 महीने की तैयारी करके चलना है: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को जोधपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के अगले 8 महीने तक की व्यवस्था करके रखनी होगी क्योंकि सरकार सुन नहीं रही है.

Rakesh Tikait targeted BJP,  Farmer leader Rakesh Tikait
राकेश टिकैत

By

Published : Mar 12, 2021, 7:40 PM IST

जोधपुर.केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने पीपाड़ कस्बे में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

आंदोलन लंबा चलेगा

पढ़ें- बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें

टिकैत ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी और किसानों को अगले 8 महीने तक की व्यवस्था करके रखनी होगी क्योंकि सरकार सुन नहीं रही है. इसलिए हम गांव-गांव में किसानों से बात कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि राजस्थान में आंदोलन को अच्छा समर्थन मिल रहा है.

सरकार की ओर से वार्ता नहीं करने को लेकर पूछ गए सवाल पर टिकैत ने कहा कि आंदोलन की दिशा ठीक है क्योंकि सरकार अब हमसे बात नहीं कर रही है, इसलिए अब हम गांव-गांव जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बंगाल जाएंगे. वहां पर भी किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है, हम जनता से बीजेपी का साथ नहीं देने की भी अपील करेंगे.

पढ़ें-मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार दिल्ली में तो दिख नहीं रही है, सरकार भाग रही है. किसान नेता ने कहा कि कृषि कानून तो लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन अब हमारी मांग है एमएसपी पर कानून बने और किसान की उपज के एक-एक दाने की खरीद एमएसपी होनी चाहिए. हम इसके लिए प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details