जोधपुर.शहर में ठगी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में शहर की महामंदिर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एंटीक मिरर देने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महामंदिर थाना पुलिस जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले महेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह और जगदीश भील को गिरफ्तार किया है.
महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि महामंदिर पुलिस थाने में उपस्थित होकर परिवादी संजय गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी को देखते हुए तीनों आरोपियों ने उससे संपर्क किया. जिसमें आरोपियों ने कहा कि हमारे पास एक जादुई पुरातन कालीन शीशा है. जो किसी भी दीवार के आर पार देख सकता है और इस शीशे की देश और विदेश में काफी डिमांड है. जहां इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है.