जोधपुर. भरतपुरमें शराब दुखांतिका के बाद जिले में आबकारी विभाग सक्रिय दिखाई दे रहा है. आबकारी विभाग की टीमें शुक्रवार सुबह से ही शहर के अलग-अलग बस्तियों में जाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. आबकारी विभाग की टीमों ने नट बस्ती में तलाशी अभियान चलाया. यहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट किया गया. साथ ही वाष्प को भी नष्ट किया गया.
पढे़ं:सावधान! अगर आप परकोटे में कार से जाते हैं तो सतर्क हो जाइए, वरना मोबाइल से हाथ धो जाएंगे
वहीं, शाम होते-होते आबकारी विभाग की टीमें भदवासिया सांसी बस्ती पहुंची. टीम में शामिल 20 से अधिक जवान और अधिकारी घरों में पहुंचे और तलाशी ली. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई. यहां भी आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद की है और एक युवक को हिरासत में लिया. दरअसल, आबकारी टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक बाइक पर बैठकर शराब बेच दिखाई दिया, जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जवानों की मदद से युवक को हिरासत में लिया.
पढे़ं:अलवर: उद्योगपति से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ 19 मामले दर्ज
भदवासिया सांसी बस्ती में इस दौरान कार्रवाई का विरोध भी देखने को मिला. लेकिन. आबकारी विभाग की टीमों ने कार्रवाई जारी रखी. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद ये अभियान शुरू किया गया है और ये अभियान लगातार इसी तरह जारी रहेगा.