जोधपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर जोधपुर के लक्षण में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने का अंतिम दिन था. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीकों से चुनाव प्रचार किया, लेकिन इसी कड़ी में कई प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन भी किया और कोविड 19 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व नियमों की अवहेलना भी की. इसके चलते जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और रातानाडा थाना पुलिस द्वारा लगभग 1 दर्जन से अधिक पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
महामंदिर थाना पुलिस ने पार्षद चुनाव में प्रत्याशी लादू सिंह भाटी परमेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, देवी सिंह सिसोदिया, चैन सिंह, अजीत सिंह, भवानी सिंह, अमित बिश्नोई, भीमराज राखेचा, वीरेंद्र सिंह, श्रीमती भंवर कंवर और सुमित कोठारी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मामले दर्ज किए.