जोधपुर.पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन की वजह से जो जहां है वहीं रह गया. इसी बीच जोधपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. दरअसल जोधपुर निवासी डॉक्टर विवेक मेहता अपनी मंगेतर पूजा से मिलने बीकानेर के गंगाशहर गए थे.
लॉकडाउन के बीच हुई अनोखी शादी लेकिन उसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई. जिस वजह से विवेक वापस अपने घर लौट नहीं पाया. लेकन जैसे ही लॉकडाउन पार्ट 2 की घोषणा हुई. लड़की के परिवार वालों ने डॉक्टर विवेक और उनकी मंगेतर को विवाह बंधन में बांधने का निर्णय लिया. लेकिन इस विवाह समारोह में बाहर से किसी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया. इस गजब शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. जोधपुर के रहने वाले और अहमदाबाद में काम कर रहे डॉक्टर विवेक मेहता की सगाई बीकानेर के गंगाशहर निवासी पूजा चोपड़ा के साथ हुई थी जो पेशे से फैशन डिजाइनर है. विवेक 21 मार्च को अपनी मंगेतर पूजा से मिलने गंगाशहर पहुंचे.
पढ़ेंःजोधपुरः कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने की दायर याचिका पर सुनवाई, फैसला सुरक्षित
लेकिन लॉकडाउन के चलते ट्रेन की आवाजाही बंद हो गई इस वजह से विवेक वापस अहमदाबाद नहीं जा सकें. जब लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने की घोषणा हुई तो पूजा के पिता ने बीकानेर के गंगाशहर के जैन समाज के अध्यक्ष के आगे अपनी समस्या रखी. वहीं डॉ. विवेक के परिजन लॉकडाउन की वजह से अहमदाबाद से बीकानेर नहीं आ सकते थे. इस लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज करना भी संभव नहीं था.
पढ़ेंःजोधपुर: ईरान से आए 200 भारतीयों को सेना के विशेष विमान से भेजा घर
आखिरकार दोनों परिवारों ने निर्णय लेकर सोमवार को डॉ. विवेक और पूजा को विवाह बंधन में बांध दिया. हालांकि दूल्हे विवेक के माता-पिता और भाई-बहन कोई भी शादी में शामिल नहीं हो सका. दुल्हन के परिजन की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ. लॉकडाउन के चलते डॉ. विवेक के परिजन और दोस्तों ने वीडियो कॉल पर शादी देखी. दुल्हन पूजा ने भी अपने सास और ससुर से वीडियो कॉल कर आशीर्वाद लिया. डॉ विवेक ने बताया कि शादी से पहले हम लोगों ने घर पर ही प्री वेडिंग शूट भी करवाया. अब जब लॉकडाउन हटेगा तब ही पूजा अपने ससुराल जाएंगी. अभी फिलहाल डॉक्टर विवेक और पूजा दोनों बीकानेर के गंगाशहर में हैं.