जोधपुर.गुरुवार को जोधपुर नगर निगम के उत्तर क्षेत्र में मतदान को लेकर पुलिस की ओर से सभी जगहों पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए. डीसीपी धर्मेंद्र यादव खुद पुलिस जाब्ते के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आम जनता से वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपील की जा रही है कि वे राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डीसीपी ने बताया कि मतदान केंद्रों से 200 मीटर तक के इलाके में किसी भी प्रकार की गतिविधि को वर्जित रखा गया है. साथ ही सभी पुलिस के आला अधिकारियों और जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए हैं. डीसीपी ने बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या भी कोरोना की वजह से बढ़ाई गई है. जिसके चलते मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ भी नहीं दिखाई दे रही.