राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#JeeneDo: राजस्थान में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म - Rajasthan dalit crime

राजस्थान में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. प्रदेश के जोधपुर जिले में दलित महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

Dalit rape in rajasthan
सूरसागर थाना

By

Published : Nov 12, 2021, 1:28 PM IST

जोधपुर.शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक दलित के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहले दलित महिला के वीडियो बनाए और उसके बाद महिला के साथ कई बार बलात्कार किया. लगातार दुष्कर्म के लिए मजबूर किए जाने पर दलित महिला ने सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें - जयपुर में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, पिस्टल की नोक पर पहले अपहरण फिर लूट

वीडियो वायरल करने की धमकी

पुलिस के अनुसार सूरसागर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि आरोपी सोनू उर्फ सोहेल ने उसके कुछ वीडियो बना लिए थे. जिन्हें वह हमेशा वायरल करने की धमकी देता था. 26 अक्टूबर को मौका पाकर वह पीड़िता के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर किसी इस बारे में बताया तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा.

यह भी पढ़ें - #JeeneDo: शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली करतूत, छात्रा ने गुरु पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

वीडियो वायरल करने की धमकी से डर कर महिला कुछ समय तक चुप रही, बाद में उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर एससी एसटी एक्ट के साथ साथ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details