राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB की बड़ी कार्रवाई..सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जोधपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी के बिल पास करने के एवज में 10 फीसदी कमीशन के रूप में ली थी.

सीपीडब्ल्यूडी अधिकारी ट्रैप, CPWD Officer Trap

By

Published : Oct 11, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:29 PM IST

जोधपुर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी हाल तैनात हॉर्टिकल्चर आईआईटी जोधपुर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी के बिल पास करने के एवज में 10 फीसदी कमीशन के रूप में ली थी.

एसीबी ने सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने आरोपी के चेंबर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है. साथ ही आरोपी प्रदीप कुमार की ओर से आईआईटी में किन-किन बिलों को पास किया गया है उन सभी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल एसीबी आरोपी से मामले की जांच में जुटी हुई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि परिवादी ललित देवड़ा जो कि स्वास्तिक नर्सरी का संचालन करते हैं, यहां आईआईटी जोधपुर में हॉर्टिकल्चर और लैंडस्कैपिंग का करीब 80 लाख रुपए का काम चल रहा है. जिसमें 34 लाख रुपए के बिल पास किए गए, जिसका करीब 3 लाख 40 हजार रुपए कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की. परिवादी ने बताया कि 20 लाख रुपए की राशि परिवादी के खाते में जमा हो गई, शेष राशि का भुगतान अभी बाकी था. लेकिन, आरोपी आईआईटी में तैनात एडी हॉर्टिकल्चर प्रदीप कुमार ने इन बिलों के कमीशन के रूप में 10 फीसदी राशि कमीशन के रूप में मांग की.

पढे़ं- फरार इंस्पेक्टर संजय बोथरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच में 2 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. इसमें से शुक्रवार को परिवादी ने उसे एक लाख रुपए लेने के लिए राजी किया, जिसमें सुबह 50 हजार रुपए पहली किस्त के रूप में दिए. इस पर एसीबी ने सत्यापन करवाने के बाद शाम को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की रिश्ववत लेते हुए आईआईटी से गिरफ्तार किया. वहीं, एसीबी ने आरोपी प्रदीप कुमार के कब्जे से रिश्वत की एक लाख की राशि बरामद की है. फिलहाल एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 11, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details