राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: MGH अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव कैदी गिरफ्तार

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में बने कोविड वार्ड से फरार हुए कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक फरार हुआ कैदी शातिर नकबजन है, जो नकबजनी के मामले में सजा भी काट चुका है.

राजस्थान की खबर  महात्मा गांधी अस्पताल  अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव  जोधपुर सेंट्रल जेल  बासनी थाना इलाका  jodhpur news  rajasthan news  etv bharat news  basni police station area  jodhpur central jail  corona positive escaped from hospital  mahatma gandhi hospital
अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 3:14 PM IST

जोधपुर.महात्मा गांधी अस्पताल में बने कोविड वार्ड से गत 2 सिंतबर को जोधपुर सेंट्रल जेल से कोरोना संक्रमित हुआ कैदी अस्पताल के वार्ड में बने बाथरूम की खिड़की तोड़कर वहां से फरार हो गया था. इस संबंध में जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था.

अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार

बता दें कि शनिवार को जोधपुर सेंट्रल जेल के जेलर मुकेश को सूचना मिली कि फरार हुआ कैदी चेतन बासनी थाना इलाके के संगरिया क्षेत्र में घूम रहा है, जिस पर जेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में पुलिस गार्ड और बाकी थाने को सूचना दी गई. जहां से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बासनी थाना क्षेत्र के संगरिया इलाके में घूम रहे कैदी चेतन राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लाइन गार्ड और बासनी थाना पुलिस द्वारा कैदी को गिरफ्तार कर सरदारपुरा पुलिस थाने के हवाले सुपुर्द किया गया है. जहां से सरदारपुरा थाना पुलिस द्वारा कैदी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस द्वारा फरार हुए चेतन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कोरोना संक्रमण के डर से अस्पताल से फरार हुआ था.

यह भी पढ़ेंःभंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा को कैंसर की पुष्टि

बता दें कि फरार हुआ कैदी चेतन, जो कि बाड़मेर का शातिर नकबजन है. इसे चोरी और नकबजनी के मामले में पांच साल की सजा हो चुकी है. कोरोना के चलते कुछ दिन पहले ही कैदी चेतन को बाड़मेर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसका कोविड- 19 सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाने के कुछ दिन बाद ही यह बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details