राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईरान से एयरलिफ्ट कर जैसलमेर लाए गए 17 भारतीयों की CORONA रिपोर्ट पॉजिटिव

ईरान से आए भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जोधपुर एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार को ईरान से लाए गए 10 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इनमें 7 भारतीय जोधपुर आर्मी कैंप में हैं, जबकि 3 जैसलमेर आर्मी कैंप में हैं.

ईरान से आए भारतीय में कोरोना पॉजिटिव , covid 19
Corona पॉजिटव मामलों में बढ़ोतरी

By

Published : Mar 31, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:12 PM IST

जोधपुर.ईरान से भारत लाए गए भारतीयों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि सोमवार को जोधपुर आर्मी वैलनेस सेंटर और जैसलमेर आर्मी वैलनेस सेंटर में रह रहे भारतीयों में 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़ गया है.

Corona पॉजिटव मामलों में बढ़ोतरी

जोधपुर एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार को ईरान से लाए गए 10 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इनमें 7 भारतीय जोधपुर आर्मी कैंप में है, जबकि 3 जैसलमेर आर्मी कैंप में है. ईरान से लाए गए भारतीयों के पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें-दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे चूरू के 18 लोग, सभी क्वॉरेंटाइन में

जैसलमेर और जोधपुर में रह रहे इन भारतीयों के जांच के लिए नमूने भी लगातार लिए जा रहे हैं. जोधपुर सीएमएचओ डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया, कि हम लगातार नमूनों की संख्या बढ़ा रहे हैं जिससे कि लोगों की जांच हो सके और पॉजिटिव मरीजों को उपचार मिल सके.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तक जोधपुर शहर में कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सोमवार को पॉजिटिव आए मरीज के ज्यादातर परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, इंग्लैंड से लौटे युवक का उपचार भी जोधपुर एम्स में चल रहा है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details