जोधपुर.हाल ही हुए नगर निगम चुनाव और त्योहारी सीजन के दौरान लोगों के बढ़ते आवागमन के चलते, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने इस दरमियान पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक और डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि हर हाल में क्रिटिकल केयर व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए. क्योंकि आने वाले दिनों में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ेगी. महात्मा गांधी अस्पताल में दौरे के दौरान कलेक्टर ने सस्पेक्ट और पॉजिटिव मरीजों के वार्ड देखें. परिजनों से बातचीत भी की और उनकी समस्याएं भी सुनी. जिला कलेक्टर ने माना कि आने वाले दिनों में आईसीयू बेड की आवश्यकता होगी. इसके लिए वेंटिलेटर अन्य उपकरणों को तैयार रखना होगा.
कलेक्टर ने बताया कि एम्स में बेड ऑक्युपेंसी फुल चल रही है. हमने प्रबंधन से बात करवाकर कुछ अधिक बेड बढ़ाने के लिए कहा है. इसके अलावा मथुरादास माथुर अस्पताल में 100 से ज्यादा बेड बढ़ाने की कैपेसिटी है, जिसका उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा अन्य संस्थान जहां बेड की उपलब्धता ऑक्सीजन लाइन के साथ हो सकती है, उनका भी उपयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:जोधपुर : जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन...मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद, 3 कैदियों पर मामला दर्ज
कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे मास्क लगाने का प्रयोग करें और जरा सा भी स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो तो अस्पताल जाएं, अपना उपचार करवाएं. साथ ही कलेक्टर ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान एक बार फिर तेजी से शुरू करने की भी बात कही है. गौरतलब है कि जोधपुर में बीते तीन दिन से कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाया है. इस दौरान 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. जबकि 1,370 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते एमडीएम अस्पताल के सभी बेड फुल हो गए हैं.