राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जयपुर लौटे सीएम गहलोत - meeting with workers at Jodhpur Airport

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार की शाम को बालोतरा में रिफाइनरी की बैठक लेने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां वे करीब आधे घण्टे तक रुके रहे. इस दौरानव उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. फिर वे जयपुर के लिए रवाना हो गए.

jhodhpur news, जोधपुर की खबर

By

Published : Nov 5, 2019, 3:53 AM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बालोतरा में रिफाइनरी की बैठक लेने के बाद एक संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां वे आधे तक रुके रहे. इस दौरान वे कार्यकार्ताओं से मिले और फिर इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के बाहर आए, जहां उनके स्वागत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने सहज अंदाज में कार्यकर्ताओं से बात की और इसके बाद वह वापस एयरपोर्ट की वीआईपी लांच में चले गए. जहां जोधपुर शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य नेताओं ने उनसे बातचीत भी की.

सीएम गहलोत ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात

पढ़ें- जोधपुर हाइकोर्ट में वकीलों का कार्य बहिष्कार, वाड्रा मामले की सुनवाई टली

साथ ही बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को नेताओं ने जिले की फलोदी नगर पालिका के हो रहे चुनाव को लेकर फीडबैक दिया. इसके अलावा संभाग के अन्य निकायों में होने वाले चुनाव की तैयारियां और अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी.

कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार आने वाले सप्ताह में मुख्यमंत्री का जोधपुर में एक या दो दिन का दौरा हो सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद वे राजकीय विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार राजकीय विमान उन्हें यहां लेने के लिए पहुंचा था. उनके साथ विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अन्य लोग भी शामिल रहे.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details