जोधपुर.मारवाड़ में चंग का काफी महत्व है. लोक संस्कृति से जुड़ा यह वाद्य फागुन के महीने में ज्यादातर उपयोग में लिया जाता है. इसके बाद आने वाले समय में कई दिनों तक होने वाले संस्कारों में भी चंग का उपयोग देखा जा सकता है. खास बात यह है कि होली के दिनों में तो चंग देखने के बाद कोई भी बजाने से नहीं चूकता है. मौका मिलते ही चंग बजाने लगते हैं.
सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लूणी क्षेत्र के दौरे पर थे तो उन्होंने भी चंग पर हाथ आजमा लिया. हालांकि कुछ देर ही सही उन्होंने थाप जरूर लगाई. इसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात भी की. जोधपुर में चंग का निर्माण पूरे साल तक चलता है. इस बार खास तौर से मारवाड़ी साफा के फोटो के साथ चंग बाजार में उतारे गए, जो काफी लोकप्रिय भी रहे.