जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के जोधपुर-जैसलमेर रोड पर आगोलाई के पास ढांढनीया गांव रोड पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि इस हादसे में बोलरो और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं, टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना गंभीर था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोगों की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बस और बोलेरो में भीषण टक्कर हादसे की सूचना के बाद से ही जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल को अलर्ट पर रख दिया. साथ ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी और होमगार्ड के जवान तैनात रहे, जिन्होंने घायलों को ट्रॉमा आईसीयू तक पहुंचाने में मदद की. वहीं, मृतकों के शव को बालेसर की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि मृतकों में 6 महिला, 9 पुरुष और 1 बच्चा है, जिनकी हादसे में मौत हो गई.
पढ़ें-उत्तर पश्चिम रेलवे ने मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए जारी किया QR कोड
जानकारी के अनुसार लगभग दोपहर 1 बजे के आसपास एक मिनी बस जैसलमेर होते हुए आगोलाई के पास से जोधपुर की तरफ आ रही थी और एक बोलेरो में पूरा परिवार शोक सभा में शामिल होने के लिए आगोलाई से जैसलमेर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान ढांढ़निया गांव के पास दोनों के बीच भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हुआ तो वहीं बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोगों की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
वहीं, 10 घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद से ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रघुनाथ गर्ग, एडीएम सिटी सीमा कविया सहित जोधपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल, हादसा के कारणों का पता नहीं लग पाया है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. हादसे के बाद जोधपुर रेंज आईजी सचिन मित्तल, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर जानकारी ली. फिलहाल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.