जोधपुर.जिले के बिलाड़ा उपखंड के तिलवासनी स्थित नवोदय विद्यालय में सोमवार देर रात छात्रों के दो गुटों (fight between Navodaya school students) के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. एक पक्ष ने दलित छात्रों से मारपीट की है, जिससे कुछ दलित विद्यार्थियों को चोट भी आई है. मामले में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन गतिरोध बना हुआ है. शांति के लिए पुलिस दोनों पक्षों के अभिभावकों के साथ बातचीत कर रही है.
बुधवार को दसवीं की अंतिम परीक्षा होने के कारण परीक्षा केंद्र के आसपास भी पुलिस तैनात की गई है. बिलाड़ा थानाधिकारी अचल दान सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि अभी तक हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
पढ़ें.Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरिप्रसाद बैरवा के अनुसार पांच दिन पहले परीक्षा देकर आ रहे छात्रों में से एक जाति विशेष के छात्रों ने अपने आराध्य के लिए नारा लगाने के लिए कहा, लेकिन दूसरे पक्ष के छात्रों ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिस पर तनातनी हो गई. सोमवार रात को एक पक्ष के छह छात्रों ने मिलकर दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में एक पक्ष दलित छात्रों का है और मारपीट में कुछ दलित छात्रों को बुरी तरह से चोट भी लगी है. रात में ही वार्डन सहित सभी दूसरे पक्ष के छात्रों को लेकर बिलाड़ा अस्पताल गए. छात्रों की पीठ पर पिटाई के निशान भी थे. छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस हॉस्टल भेज दिया गया.
पढ़ें.महिला को इतना पीटा कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई...ये है पूरा मामल
इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने एक कमेटी बनाकर जांच करवाई, जिसमें मारपीट करने वाले गुट के छात्रों को स्कूल से रस्टीकेट करने या फिर अन्य जगह स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है. इस मामले में अभी कार्रवाई होना बाकी है. घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस और स्कूल प्रशासन ने दोनों पक्षों के अभिभावकों को बारी-बारी बुलाया. इनमें दलित छात्रों के अभिभावकों के साथ बातचीत हो चुकी है, लेकिन उनकी मांग को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है.
पहले पक्ष के अभिभावकों के साथ अभी बैठक चल रही है. प्राचार्य बैरवा के अनुसार कमेटी जांच रिपोर्ट सहित सभी जानकारी उपखंड अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी इसके बाद आगे निर्णय होगा. आज अंतिम पेपर होने के बाद छुट्टियां हो जाएंगी.घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.