जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि सोमवार को जोधपुर पहुंचे. वे 2 दिन जोधपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान जोधपुर और पश्चिमी राजस्थान के संगठन को लेकर चर्चा होगी. भाजपा सूत्रों की माने तो जोधपुर में आने वाले समय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है. सीटी रवि ने इसको लेकर आज कोई बयान नहीं दिया.
पढ़ेंःअजय माकन का यह री-ट्वीट राजस्थान में लाएगा नई हलचल, कहीं गहलोत के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दे
उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि कार्यकर्ताओं में क्षमता वर्धन करने का जिम्मा मुझे मिला है. मैं खुद एक साधारण कार्यकर्ता था और महामंत्री का दायित्व मुझे मिला है. जोधपुर के कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और संगठन को लेकर बात करूंगा.
राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि पहुंचे जोधपुर जब उनसे स्थानीय गुटबाजी और पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है इस सवाल के बाद सारे पदाधिकारी उन्हें मीडिया से दूर करने लगे, लेकिन जब उनसे कर्नाटक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सरकार मजबूती से चल रही है.
पढ़ेंःSC-ST मामलों की बैठक: 21 सांसद-विधायक में से केवल एक माननीय ही पहुंचे...बाकी नदारद
येदयुरप्पा के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अखबारों में रोज कुछ ना कुछ चलता रहता है राष्ट्रीय महामंत्री की अगवानी करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता का महामंत्री भजन लाल शर्मा जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जोधपुर में रविवार को ही पोस्टर पॉलिटिक्स भी चर्चा में रही.