जोधपुर.नगर निगम उत्तर के महापौर पद के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मतदान कर दिया है. मतदान के बाद सभी पार्षदों को उत्तर नगर निगम से दक्षिण नगर निगम की तरफ ले जाया गया है जहां से वे अपने-अपने घरों को लौट जाएंगे.
BJP पार्षदों ने किया मतदान पार्षद धनराज मकवाना ने इस बात का दावा किया है कि उत्तर में उनका बोर्ड बनेगा और उनकी प्रत्याशी डॉ. संगीता सोलंकी जीतेंगी. हालांकि यह बात अलग है कि भाजपा के मात्र 19 पार्षद हैं, लेकिन धनराज मकवाना का यह दावा है कि बाजी पलटेगी.
पढ़ेंःअजमेर: पटाखा व्यापारियों ने की पटाखे पर रोक हटाने की मांग, कहा- करोड़ों का हो सकता है नुकसान
फिलहाल नगर निगम चुनाव अधिकारियों को इंतजार है कांग्रेस के पार्षदों का जो अभी तक नहीं पहुंचे हैं. नगर निगम उत्तर में भाजपा के प्रत्याशी ठीक सुबह 10 बजे केसरिया वेशभूषा में पहुंच गए थे. जहां निर्वाचन अधिकारी मदन लाल नेहरा ने उनको शपथ दिलवाई और उसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की. जिसमें भाजपा के 19 पार्षदों ने अपने प्रत्याशी संगीता सोलंकी के समर्थन में मतदान किया और कुछ देर इंतजार करने के बाद सभी वहां से निकल गए.
पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन : 10वां दिन बाद भी पटरी पर आंदोलकारी, 223 के खिलाफ मुकदमे दर्ज
दूसरी ओर नगर निगम दक्षिण में भी भाजपा के प्रत्याशी सबसे पहले पहुंचे और शपथ लेने के बाद उन्होंने भी मतदान शुरू कर दिया क्योंकि नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है. ऐसे में अभी भाजपा के प्रत्याशी और पार्षद सब यहीं हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी पार्षद अभी तक नहीं पहुंचे हैं.