जोधपुर. जिले के कालीबेरी क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेले के दौरान प्रयोग करते समय केमिकल के दबाव में परखनली फटने से हुए विस्फोट में स्कूल के 6 बच्चे केमिकल लगने से घायल हो गए.
विज्ञान मेले में प्रयोग करते समय परखनली फटने 6 बच्चे झुलसे स्कूल में हुए हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी 6 बच्चों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद प्रतापनगर एसीपी, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और चोटिल बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी ली.
छात्र और शिक्षा अधिकारी के अनुसार स्कूल में आज विज्ञान मेला चल रहा था. शाम के समय मेले में कुछ बच्चे प्रयोग कर रहे थे. इस दौरान केमिकल ज्यादा होने के कारण अचानक परखनली फटने से विस्फोट हो गया.
पढ़ें-आर्मी का जवान बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी, चेन्नई पुलिस ने भरतपुर के 2 ठगों को किया गिरफ्तार
जिससे प्रयोग कर रहे बच्चों के मुंह पर परखनली की पाइप के कांच लगने के साथ ही केमिकल गिर गया, जिससे करीब 6 बच्चे घायल हुए. जिन्हें इलाज का लिए एमडीएम अस्पताल में लाया गया. जहां 5 बच्चों की हालत सामान्य है.
जबकि एक बच्चे का गंभीर हालत में एमडीएम की सघन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद सूरसागर थाना पुलिस के साथ ही प्रताप नगर एसीपी और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-ATM से ठगी के इस तरीके ने हिला डाला सबका दिमाग, एक 'उंगली' से निकाल लिए 13 लाख 74 हजार रुपये
अबतक हादसे का कारण ज्यादा केमिकल डालना बताया जा रहा है. सयुंक्त शिक्षा निदेशक माद्यमिक प्रेम चंद सांखला ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं, इसमें जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.