जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि कांग्रेस हमेशा लोकतंत्र बचाने के लिए काम करती है. हाल ही में जो कुछ हुआ है उसे पूरे देश और प्रदेश की जनता ने देखा है.
अब तक के राजनीतिक घटनाक्रम पर CM गहलोत का बयान देश के राज भवनों के बाहर धरने हुए. प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि चुनी हुई सरकार को हटाकर लोकतंत्र को खत्म करने का किस तरह प्रयास किया गया. लेकिन हम कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाने के लिए काम करते रहेंगे और हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं.
पढ़ें-ED दफ्तर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दिल्ली से आई टीम कर रही पूछताछ
कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसे जनता ने बहुत नजदीक से देखा है और जनता सब समझती भी है. पूरे देश में राजस्थान से लोकतंत्र बचाने का संदेश गया है. मैं प्रदेश की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि जनता ने इस कठिन समय में सरकार का साथ दिया.
गौरतलब है कि प्रदेश के चल रहे सियासी घमासान के दौरान कांग्रेस ने अपने विधायकों को जैसलमेर के एक होटल में शिफ्ट कर दिया था. मंगलवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर पहुंचे और उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट सहित सभी बागी विधायकों को लेकर आए आलाकमान के निर्णय से सभी को अवगत कराया. जिसके बाद बुधवार सुबह सभी विधायकों को जयपुर रवाना किया और खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ जोधपुर पहुंचे.