राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आसाराम को राखी बांधने से जेल प्रशासन ने किया मना तो महिला समर्थकों का फूटा गुस्सा, पूछा- ये कैसी आजादी...?

रक्षाबंधन के त्योहार पर गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली. एक तरफ जहां दूसरी महिलाएं अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए आई थीं तो वहीं यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की भी महिला समर्थक जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर राखी लेकर पहुंची. लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया.

राजस्थान की खबर, jodhpur news

By

Published : Aug 15, 2019, 11:25 PM IST

जोधपुर.आसाराम के समर्थक दूरदराज से यात्रा कर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे और जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर आसाराम को राखी बांधने के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. वहीं, अंदर नहीं भेजने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जोधपुर में पुलिस ने आसाराम समर्थकों को मिलने से रोका

इस बाबत मीडिया से बात करते हुए महिला समर्थकों ने कहा कि जेल प्रशासन जानबूझकर ऐसा कर रहा है. वे लोग काफी दूरदराज से आए हैं. एक महिला समर्थक ने तो आसाराम को अपना भाई बताया. उसने कहा कि मैं आसाराम की बहन हूं और पिछले कई वर्षों से उन्हें राखी बांध रही हूं. लेकिन आज पुलिस द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. इस बात पर जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस का कहना है कि जेल के अंदर जाने का समय शाम 5:00 बजे तक का था और यह महिलाएं बाद में आई हैं. जिसके चलते उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.

पढ़ें:कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

आसाराम के समर्थकों का जमावड़ा और सुरक्षा की दृष्टि से रातानाडा पुलिस जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर तैनात रही. साथ ही जब समर्थकों को आसाराम से मिलने नहीं दिया गया तो समर्थकों ने सेंट्रल जेल के पास ही लगे पेड़ पर आसाराम की तस्वीर लगा दी और उसी की पूजा करने लगे. महिला समर्थकों ने भी उस पेड़ को रक्षासूत्र बांधा बता दें कि कुछ समय पहले ही आसाराम ने अपनी किताब के जरिए सभी महिला साधकों से जोधपुर सेंट्रल जेल में राखी नहीं लाने के लिए कहा था. लेकिन इसके बावजूद भी कई महिला समर्थक आज वहां पहुंची. वहीं, महिला समर्थकों का कहाना था कि स्वतंत्रता दिवस पर हम स्वतंत्र नहीं हैं, हमें राखी बांधने को लेकर भी रोका जा रहा है. ये कैसी स्वतंत्रता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details