राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NLU जोधपुर में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन, भूटान के जज सहित देश के फॉर्मर चीफ जस्टिस होंगे शामिल

जोधपुर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) में बुधवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार (International Webinar) का आयोजन किया जा रहा है. भूटान के जजों की कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए इस वेबिनार का आयोजन 23 जून से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा. इस वेबिनार में भूटान के जजों समेत राजस्थान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे.

webinar at jodhpur nlu, national law university jodhpur
NLU जोधपुर में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन

By

Published : Jun 23, 2021, 10:00 AM IST

जोधपुर. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में बुधवार से तीन दिवसीय इंटरनेशनल वेबिनार (International Webinar) का आयोजन किया जा रहा है. इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तत्वाधान में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा कैप्सूल स्टाइल इंटेंसिव ट्रेंनिंग प्रोग्राम का ऑनलाइन वेबिनार 23 जून से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा. भूटान के जजों की कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है.

NLU जोधपुर में इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा इस वेबिनार का आयोजन वर्ष 2019 में शुरू किया गया था, वैश्विक महामारी से पहले वर्ष 2019 में यहां भूटान के जज भी आए थे और इस वेबिनार में सम्मिलित हुए. उसके पश्चात वर्ष 2020 में कोरोना के चलते इसे वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया, तो वहीं इस वर्ष भी इस वेबिनार को वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ें-सौम्या गुर्जर प्रकरण से दूर रहे विधायक और पूर्व विधायक समन्वय समिति बैठक में शामिल, अरुण सिंह ने दी नसीहत

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर की रजिस्ट्रार नेहा गिरी ने बताया कि इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 23 जून से 25 जून तक इस वेबिनार का आयोजन वर्चुअल रूप से किया जाएगा. जिसके लिंक समस्त स्टाफ सहित स्टूडेंट्स को भेजे जा चुके हैं और वे भी इस वेबिनार के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकेंगे. इस वेबिनार के दौरान प्रतिदिन 2 शैक्षणिक लिए जाएंगे, जिसमें फॉर्मर चीफ जस्टिस गीता मित्तल, फॉर्मर चीफ जस्टिस हाई कोर्ट राजस्थान, मुंबई प्रदीप नंदराजोग, फॉर्मर चीफ जस्टिस हाई कोर्ट राजस्थान सुनील अंबवानी, फॉर्मर जज हाई कोर्ट दिल्ली मंजू गोयल और फॉर्मर जज हाई कोर्ट राजस्थान एनएन माथुर द्वारा ऑनलाइन सेशन लिए जाएंगे.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ग्रेटर ने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले इस वेबिनार में स्किल ऑफ जजिंग, जजमेंट राइटिंग, ज्यूडिशल लीडरशिप एंड गवर्नेंस, ज्यूडिशल बेस्ट प्रैक्टिस ऑफ इंडिया, बार एंड बेंच सहित एथिक्स के ऊपर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. रजिस्ट्रार नेहा गिरी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी विद्यार्थी घरों पर रहकर ही ऑनलाइन अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में उन सभी को भी इस वेबिनार के लिंक शेयर किए जाएंगे, जिससे कि वे लोग भी इस वेबिनार के माध्यम से कुछ सीख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details