राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में गांजे की सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार - Arrested selling cigarettes

जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नशा लगातार पांव पसार रहा है. अफीम के साथ-साथ गांजा भी धड़ल्ले से बिक रहा है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की सिगरेट बेचते गिरफ्तार किया है.

गांजे की सिगरेट  सिगरेट बेचते गिरफ्तार  गांजा परिवहन  मादक पदार्थ  Intoxicant  Hemp transportation  Arrested selling cigarettes  Hemp cigarette
सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 5:47 PM IST

जोधपुर.शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नशा लगातार पांव पसार रहा है. अफीम के साथ-साथ गांजा भी धड़ल्ले से बिक रहा है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की सिगरेट बेचते गिरफ्तार किया है.

सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना अधिकारी अमित सिहाग को मुखबीर से सूचना मिली थी, फिल्टर हाउस के पास में एक व्यक्ति गांजे की पूड़िया बनाकर बेच रहा है. इस पर मोहम्मद सलीम पुत्र छोटू खां को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कुल 85 ग्राम गांजा सिगरेट में भरा बरामद हुआ. पुलिस ने बताया, सलीम गांजे को सिगरेट में भरकर भी बेचता है. लंबे समय से वह इस काम में लगा हुआ है. फिल्टर हाउस के आसपास के नशेड़ी उसके संपर्क में रहते हैं, जिनको आपूर्ति करने के लिए वह सिगरेट बनाकर बेचता था.

यह भी पढ़ें:सिरोही: कार से स्मैक बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

मामले की जांच देवनगर थाना प्रभारी सोमकरण कर रहे हैं. गौरतलब है कि शहर में गांजा और स्मैक नशे के आदी युवक अपराध की चपेट में आ रहे हैं. ज्यादातर चोरी और बैग लिफ्टिंग व मोबाइल चोरी के मामले में लिप्त रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details