जोधपुर.रेलवे की जोधपुर स्थित वर्कशॉप में (80 cartridges found during repair of rail coach) मरम्मत के लिए लाए गए एक कोच में 80 जिंदा कारतूस मिले हैं. वर्कशॉप में मंगलवार को जब कर्मचारियों ने कोच के टॉयलेट एरिया के पास फायबर शीट हटाई तो वहां पर कपडे़ की थैली मिली, जो काफी भारी थी.
कपड़े की थैली को खोलने पर उसमें चार पैकेट में बडे कारतूस निकले. जिसके बाद वर्कशॉप के कमचारी सकते में आ गए. कोच की पूरी तलाशी ली गई. अधिकारियो ने पहले आरपीएफ व बाद में रातनाडा थाने को सूचित किया. रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस कब्जे में लेकर सीज किए. थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि (Insas Rifle Cartridge Found in Jodhpur) यह कारतूस इंसास रायफल में काम में आते हैं.