जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 41 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1985 पहुंच गई है. वर्तमान में जोधपुर में 480 एक्टिव केस मौजूद हैं. अब तक 1479 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 26 की मौत हो चुकी है.
चिंता की बात यह है कि वर्तमान में 4 मरीज गंभीर अवस्था में महात्मा गांधी और जोधपुर एम्स में भर्ती हैं, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अनलॉक-1 शुरू होने के बाद से ही शहर में पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब लोग भी खौफ जुदा होने लगे हैं. खासतौर से परिवार के बुजुर्गों को लेकर लोग चिंतित हैं.
बुधवार को बोरानाडा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से 40 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इन मरीजों को 11 दिन तक यहां रखा गया था. इनमें किसी भी तरह का लक्षण उतपन्न नहीं होने पर छुट्टी दी गई. बुधवार को शहर के जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उनमें भीतरी शहर के गांछा बाजार, गुलाब सागर, उदय मंदिर, खंडा फलसा के अलावा प्रताप नगर, पहाड़गंज, कमला नेहरू नगर, हुडको क्वार्टर, श्री कृष्णा नगर, कलाल कॉलोनी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, हड्डी मिल, पावटा सी रोड सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं.