जयपुर. प्रदेश में हर माह 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिल जीरो आएगा. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अप्रेल माह से लागू (Zero bill on using 50 units of electricity in Rajasthan from April 2022) होगी. हालांकि 50 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को फिक्स चार्जेज सहित अन्य शुल्क देने होंगे. लेकिन 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 3 रुपए और 151 से 300 यूनिट तक 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी सरकार देगी.
एक करोड़ 20 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी-भाटी: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सरकार की बजट घोषणा से 50 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले करीब 80 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के जीरो राशि के बिल आएंगे. भाटी ने बताया कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन में ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे अब अप्रेल माह से आम घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा. इस योजना से पड़ने वाले वित्तीय भार को सरकार वहन करेगी.
पढ़ें:टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत : बिजली रेट को लेकर जारी किया आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
6295 करोड़ का आएगा वित्तीय भार: अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 6 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के इस आदेश से राज्य सरकार करीब 6295 करोड़ रुपए का सालाना भार वहन करेगी. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आदेशों के अनुसार 100 यूनिट तक का विद्युत उपभोग करने वाले बीपीएल, आस्था कार्डधारी, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिलेगी.