जयपुर.राजधानी में बीते दिन शुक्रवार को एक इनपुट पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20.80 लाख रुपए की कीमत का 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिस गाड़ी में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. उसे एक अन्य गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था. इसे भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया है.
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीआईडी क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर से लाया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने निंबाहेड़ा में कार्रवाई को अंजाम देते हुए भाई 100 किलोमीटर की दूरी से आंध्र प्रदेश के पाडेरू जिला विशाखापट्टनम से तस्करी कर भीलवाड़ा और आसपास सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया है. तस्करों द्वारा गांजा दो-दो किलो के पैकेट में कार की सीट, पीछे के दोनों गेट के अंदर, इंजन के बोनट, डैशबोर्ड, गैस किट की टंकी और स्टेपनी रखने की जगह में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर मुकेश कुमार, शिवलाल, लादू लाल, जितेंद्र सिंह और भागचंद को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में 30 हजार नशे की गोलियों के साथ 3 गिरफ्तार, 1.60 लाख रुपए जब्त