जयपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि रामगंज इलाका वायरस के संक्रमण के मामले में प्रदेशभर में अव्वल नंबर पर है. इसलिए रामगंज सहित पूरे परकोटे में महाकर्फ्यू लगाया गया है.
इसके बावजूद भी मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. हुआ यूं कि एक व्यक्ति महाकर्फ्यू तोड़कर रामगंज क्षेत्र का एक युवक राशन लेने कलेक्ट्रेट पहुंच गया. जिससे वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद कलेक्ट्रेट को सैनिटाइज भी कराया गया.
बता दें कि रामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला असरार हुसैन मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट में घूम रहा था. कलेक्ट्रेट में बनाए गए वॉर रूम तक पहुंच गया. वार रूम के कर्मचारियों जब पता चला कि असरार हुसैन राशन लेने के लिए रामगंज इलाके से आया है तो वहां हड़कंप मच गया.
इस दौरान एसडीएम उत्तर ओम प्रभा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक से पूछताछ की. युवक ने बताया कि कई दिनों से उनके यहां राशन नहीं आ रहा है. कलेक्ट्रेट में शिकायत भी की. इसके बावजूद भी समाधान नहीं हुआ. ऐसे में वो बिना पास जारी किए ही एक्टिवा से कलेक्ट्रेट तक आ गया.
इसके बाद रामगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. वहां से पुलिस की टीम कलेक्ट्रेट पहुंची और युवक को लेकर चली गई. लेकिन असरार हुसैन के साथ एक अन्य युवक भी आया था जो फरार हो गया. युवक के रामगंज क्षेत्र से आने पर तुरंत ही पूरे कलेक्ट्रेट को सैनिटाइज कराया गया. कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर लगे चैनल गेटों, कमरों के दरवाजों और रेलिंग को भी सेनेटाइज किया गया.
पढ़ें:स्पेशल: लॉकडाउन के 21 दिन बीते नहीं आया राशन, अब 19 दिन फिर इंतजार
खाद्य सामग्री वितरण और पुलिस पर सवालिया निशान-
असरार हुसैन राशन लेने के लिए कलेक्ट्रेट में बने वार रूम तक पहुंच गय. जबकी जिला प्रशासन और नगर निगम का दावा है कि रामगंज सहित पूरे परकोटे में हर जरूरतमंद को राशन की आपूर्ति की जा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि 300 से अधिक वाहनों से दूध, सब्जियों और किराने के सामान की आपूर्ति की जा रही है.
अगर जिला प्रशासन का दावा सही है तो युवक कलेक्ट्रेट परिसर में क्यों आया? जब राम गंज इलाके महा कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में जब लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इन सब के बावजूद महाकर्फ्यू तोड़कर युवक कलेक्ट्रेट परिसर में कैसे पहुंचा?