जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में बंद एक (28) युवक ने कंबल को फाड़ फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Hanged In Lockup In Jaipur) कर ली. आज सुबह जब हवालात के अंदर युवक की लाश झूलती हुई मिली तो थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. हवालात के अंदर आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और साथ ही थाने में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई.
हवालात के अंदर आत्महत्या के प्रकरण के चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट को घटनास्थल पर बुलाया गया है और प्रकरण की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार (28) अंकित त्यागी को 2 दिन पूर्व जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया था. मृतक शादीशुदा था और महिंद्रा सेज कंपनी में काम किया करता था.