जयपुर.गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. स्मैक व्यापार में सहयोगी आरोपी सोमेश कुमार खींची को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थानाधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के मुताबिक, मादक पदार्थ सप्लायर जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू शर्मा और सादिक मोमिन को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने अन्य साथियों के बारे में जानकारी एकत्रित की. पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक व्यापार में सहयोगी सोमेश कुमार खींची को गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या
आरोपी सोमेश कुमार अपने भाई सुवालाल के साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक का व्यापार करता है. आरोपी ने अपने बैंक खाते में स्मैक खरीदने के लिए 1 लाख 65 हजार रुपए सप्लायर के पास अपने बैंक खाते के जरिए भेजे हैं. आरोपी सोमेश कुमार खींची को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
पुलिस में बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त
राजधानी में बाल श्रम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नौ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है और बाल श्रम करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बच्चों को दस्तयाब कर चाइल्ड लाइन संस्था को सुपुर्द किया है. पुलिस ने बालश्रम करवाने के मामले में आरोपी सद्दाम खान और मोहम्मद कादिर खान को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी गुड्डू मांझी और शहनवाज उर्फ सोनू फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.