राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी - Former PCC President Ramnarayan Chaudhary

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे किसान नेता और सभी वर्गों के नेता थे.

Former PCC President Ramnarayan Chaudhary death anniversary, Jaipur News
रामनारायण चौधरी के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

By

Published : Oct 18, 2020, 2:10 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सांसद अश्क अली टाक सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि रामनारायण चौधरी किसान नेता और सभी वर्गों के नेता थे.

रामनारायण चौधरी के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा ने रामनारायण चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान पूर्व सांसद अश्क अली टाक, वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह, रूपेश कांत व्यास, विजय सारस्वत, गोपाल केसावत और राजेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-आपसी खींचतान में अटकी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए क्या चल रहा है...

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राम नारायण चौधरी के कांग्रेस और प्रदेश की राजनीति में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राम नारायण चौधरी किसान कौम से थे और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सभी वर्गों की आवाज को बुलंद किया. यही कारण रहा कि वे सभी वर्गों के चहेते नेता के रूप में जाने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details