जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सांसद अश्क अली टाक सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि रामनारायण चौधरी किसान नेता और सभी वर्गों के नेता थे.
कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा ने रामनारायण चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान पूर्व सांसद अश्क अली टाक, वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह, रूपेश कांत व्यास, विजय सारस्वत, गोपाल केसावत और राजेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.