राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में होगा 'वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस' का आयोजन, कई देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे शामिल

11वीं वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस के लिए इस बार भारत को चुना गया है और भारत में भी जयपुर को चुना जाना खास है. इसमें कई देशों के राष्ट्रपति शामिल होंगे. मार्च 2020 में होंने वाले आयोजन में क्लाइमेट चेंज, वाइल्ड लाइफ, बायोडायवर्सिटी पर मंथन होगा.

world wilderness congress 2019, वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस

By

Published : Sep 18, 2019, 2:56 PM IST

जयपुर.क्लाइमेट चेंज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन और पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस इस बार राजधानी जयपुर में आयोजित होगा. इसमें 70 से ज्यादा देशों के दो हजार से ज्यादा कंजर्वेशनिस्ट, पर्यावरणविद, साइंटिस्ट, कॉर्पोरेट हेड और साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नोबेल प्राइज विनर, एक्टिविस्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार इस बार इस कांग्रेस को को-होस्ट करेगी. जिसमें दुनियाभर के एनवायर्नमेंट और वाइल्ड लाइफ से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चिंतन ओर मंथन कर कई अहम फैसले लिए जाएंगे. देश में पहली बार दुनिया के सबसे बड़े और लंबे समय तक प्रभावी रूप से वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन और कम्युनिटी विल्डरनेस फाउंडेशन ग्लोबल का मेगा आयोजन होने जा रहा है.

जयपुर में होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन

11वीं वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस नाम से हो रहे इस आयोजन में हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही 100 देशों में संबंधित फील्ड के लोग मुद्दों पर ऑनलाइन नजर रखेंगे. इस महामंथन में दुनियाभर के मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे. बता दें कि जिस देश में इसका आयोजन होता आया है. वहां के राष्ट्राध्यक्ष-राष्ट्रपति इसका उद्घाटन करते हैं. ऐसे में जयपुर में होने वाले इस आयोजन में भी राष्ट्रपति के आने की उम्मीद है. जयपुर में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उद्घाटन से सत्र में आने की पूरी उम्मीद है. जिसके लिए विल्डरनेस फाउंडेशन ग्लोबल के प्रेसिडेंट वेन्स मार्टिन खुद जयपुर पहुंचे हैं.

पढ़ें: प्रदेश के 5 जिले छोड़ अभी तक सभी जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर कार्यक्रम के आगे में तैयारियों में जुट गए हैं. ये आठ दिवसीय मेगा आयोजन शहर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 19 मार्च 2020 से 26 मार्च तक आयोजित होगा. इससे भारत के अहम मुद्दों पर दुनिया का ध्यान खींचा जा सकेगा. वहीं प्रदेश के जंगल, वाइल्ड लाइफ और यहां के विभिन्न प्रोजेक्ट मसलन टाइगर, डेजर्ट प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल मंच मिलेगा. इस बार इस कार्यक्रम के लोगों को भी गोडावण को डेडीकेट किया गया है. 11वीं वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन जयपुर में होना बड़ी बात है. इसके लिए बिरला ऑडिटोरियम से लेकर सेंट्रल पार्क में इसके लिए खास तैयारियां की जाएगी. वहीं प्रदेश में इसकी तैयारी के लिए ऑर्गनाइजिंग कमेटी का चेयरमैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details