जयपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय में जयपुर जिला देहात दक्षिण की रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. जिसमें शक्ति केंद्रों पर लगाए गए विस्तारकों को सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी गई. जयपुर जिला देहात दक्षिण के अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने बताया कि सदस्यता अभियान के 2 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था. जिसके अनुसार हमने आधे सदस्य बना लिए हैं और जैसे-जैसे अभियान गति पकड़ेगा. हम लक्ष्य से अधिक सदस्य बना लेंगे.
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला, जयपुर जिला देहात दक्षिण ने आधा लक्ष्य किया पूरा - कार्यशाला
जयपुर जिला देहात दक्षिण की सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यशाला हुई. जिसमें शक्ति केंद्रों पर लगाए गए विस्तारकों को अभियान के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला में बताया गया कि जयपुर जिला देहात दक्षिण ने अबतक करीब 1 लाख नए सदस्य बना लिए हैं.
गुर्जर ने बताया कि जयपुर देहात दक्षिण में भाजपा सदस्यता अभियान गति पकड़ने लगा है. इसमें कुल 29 मंडल है और हमने जयपुर देहात दक्षिण में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. हम अब तक एक लाख सदस्य बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोर्चा के लक्ष्य को इसमें जोड़ने पर 3 लाख सदस्य का लक्ष्य हो जाता है. जो हम जरूर बना लेंगे. उन्होंने कहा कि आमजन भाजपा की विचारधारा से लगातार जुड़ रहे हैं. हर बूथ पर सदस्य जोड़ने का अभियान गति पकड़ने लगा है.
रामानंद गुर्जर ने कहा कि अन्य दलों के लोग भी भाजपा से जुड़ रहे हैं. इसको देखकर लगता है कि हम लक्ष्य से अधिक भाजपा के सदस्य बनाएंगे. सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य देकर बूथों और गांवों में भेज दिया गया है. भाजपा इसे संगठन पर्व की तरह मना रही है. हम ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़कर भाजपा को मजबूत बनाएंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत, जयपुर देहात दक्षिण के अध्यक्ष रामानंद गुर्जर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.