राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में प्रवासी नेपाली संघ की महिलाओं ने मनाया हरतालिका तीज पर्व - jaipur

जयपुर में प्रवासी नेपाली महिलाओं ने हरतालिका तीज पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की.

हरतालिका तीज पर्व, Hartalika teej festival

By

Published : Sep 2, 2019, 8:05 PM IST

जयपुर. खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक हरतालिका तीज पर्व प्रवासी नेपाली संघ की नेपाली महिलाओं की ओर से सोमवार को जयपुर में मनाया गया. समारोह में नेपाल से संबंधित परिवारों की महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की. हरतालिका तीज पर नेपाली महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

जयपुर में मनाया गया हरतालिका तीज पर्व

नेपाली महिलाओं ने अपने देश की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए नेपाल की तर्ज पर पर्व को सेलिब्रेट किया. इन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कला, संस्कृति , देशभक्ति की भावना का विकास, समाज में व्याप्त कुरीतियों का अंत और नेपाली समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

पढ़ें. कर्नाटक : पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन 'रानी' ने दिया पांच बच्चों को जन्म

समाज के लोगों ने कहा कि नेपाल की वर्तमान सरकार भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है जिससे नेपाल की सरकार के प्रति भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों में आक्रोश है.नेपाली नागरिकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि नेपाल सरकार दलाल, तस्कर और माफियों के फंदे में फंस चुकी है, ऐसे में उन्होंने सभी नेपालियों को एकजुट होने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details