जयपुर. मानसरोवर थाना क्षेत्र की घटना की बात करें तो शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मंगलवार दोपहर 15 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौटने के बाद अपने किराए के कमरे पर पहुंची. जब छात्रा कपड़े बदल रही थी उसी वक्त पड़ोस में रहने वाला एक शख्स जबरन कमरे में घुस गया और पीड़िता के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया.
पीड़िता शोर मचाने लगी तो आरोपी ने पीड़िता के मुंह पर हाथ रख उसका मुंह बंद कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा. खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने नाखून से आरोपी के चेहरे पर कई वार किए. उसके बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें :गाड़ी की पार्किंग के विवाद को लेकर सरपंच से मारपीट, 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने का भी लगाया आरोप
उसके बाद पीड़िता ने फोन कर अपने पिता को आपबीती बताई और पिता ने मानसरोवर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
जबरन घर में घुस 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास...
राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में जबरन घर में घुस एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता टोंक की रहने वाली है जो अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई है.
मंगलवार दोपहर पीड़िता घर पर अकेली थी और इसी दौरान पास ही में रहने वाला एक युवक जबरन घर में घुस आया, जिसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और पीड़िता के शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.