राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कथित तांत्रिक ने महिला का किया देहशोषण, हड़पे लाखों रुपये - तांत्रिक पर देह शोषण का आरोप

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर इलाके मे कथित तांत्रिक ने बीमारी का इलाज करने के बहाने एक महिला से लाखों रुपये हड़पने के साथ देहशोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

cheating case, body abuse complaint
कथित तांत्रिक ने महिला का किया देहशोषण

By

Published : Sep 30, 2020, 6:55 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर इलाके में कथित तांत्रिक ने बीमारी का इलाज करने के बहाने एक महिला से लाखों रुपए हड़पने के साथ देहशोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

थानाधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि गणेश नगर निवासी 45 वर्षीय महिला ने किशोर मार्ग अम्बाबाडी में रहने वाले कथित तांत्रिक इन्द्र कुमार सांभरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि करीब 16 वर्ष पूर्व बीमारी के दौरान उसकी कथित तांत्रिक इन्द्र कुमार सांभरिया से मुलाकात हुई थी. आरोपी बाबा ने बीमारी ठीक करने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म किया साथ ही पूजा-पाठ करने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए.

पढ़ें-विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाला बंगाली बाबा मुंबई से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इसके बाद पीड़ित महिला की बेटी को भी अपने आश्रम में हिसाब किताब देखने के लिए बुला लिया. उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करने लगा पूजा पाठ कराने के लिए रुपए नहीं होने की कहने पर पति व पुत्र की जल्द मृत्यु होने का भय दिखाकर पूजा पाठ करवाता था. पूजा पाठ के लिए पीड़ित महिला के प्लाट को भी बिकवा कर 35 लाख रुपए से अधिक हड़प लिए. परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details