जयपुर. पंजाब कांग्रेस का झगड़ा समाप्त हो गया है. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है. अब वे सुनील जाखड़ की जगह लेंगे. इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं.
पंजाब विवाद के इस तरह के हल के बाद अब राजस्थान के असंतुष्ट गुट को भी आलाकमान से आस बंध गई है. जाहिर है कि सचिन पायलट और उनके समर्थित नेताओं को पंजाब में किये गए आलाकमान के फैसले से बहुत राहत और बल मिला होगा.
सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और पीसीसी के अध्यक्ष थे. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तनातनी और बगावत के कारण उन्हें ये दोनों पद गंवाने पड़े थे. इसके बाद बगावत का दौर चला और सुलह भी हो गई. लेकिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को जिस शर्त पर आलाकमान ने पार्टी में लौटने की राह दिखाई थी, वे शर्तें अभी तक अधूरी हैं.
राजस्थान में अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सभी पक्षों को संतुष्ट करना टेढ़ी खीर है. ऐसे में पंजाब के फैसले ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी नींद उड़ा दी होगी.
जाहिर है कि सचिन पायलट और उनके समर्थक लगातार आलाकमान से उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं. सचिन पायलट कई बार दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं. उन्होंने अन्य दल ज्वाइन नहीं कर समझदारी दिखाई और पार्टी का भरोसा भी कायम रखा. जिस तरह से पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच बयानबाजी होती रही है, उसे देखते हुए आलाकमान पर भी फैसला लेने का दबाव है.