राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Strike: राजस्थान में ठंड का टॉर्चर जारी, देखिए प्रमुख शहरों के तापमान - weather update news in rajasthan

राजस्थान में रात को तेज कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. शीतलहर भी चल रही है. हालांकि दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है.

weather update news in rajasthan
राजस्थान में ठंड का टॉर्चर जारी, देखिए प्रमुख शहरों के तापमान

By

Published : Jan 4, 2020, 8:38 AM IST

जयपुर.राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार को प्रदेश के तापमान में 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन शुक्रवार रात को एक बार फिर पारा लुढ़का. फतेहपुर में तापमान 3.4 डिग्री से लुढ़ककर 3 डिग्री, माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री से लुढ़ककर कर 3.2 डिग्री पर आ गया. सीकर का फतेहपुर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा.

राजस्थान में ठंड का टॉर्चर जारी, देखिए प्रमुख शहरों के तापमान

हालांकि वनस्थली के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. वनस्थली का तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के रात के औसतन तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई. जोबनेर में पारा 5 डिग्री पर आ गया. अलवर, दौसा , करौली ,भरतपुर, सीकर , झुंझुनू सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

दिन के तापमान में उछाल...

राजस्थान में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. बाड़मेर में दिन का सबसे ज्यादा तापमान 23.7 7 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः Weather Strikes: 6 डिग्री उछला पारा, शीतलहर और गलन के चलते सर्दी जस की तस

हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट...

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के सीकर,झुंझुनू और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में 48 घंटों के लिए तेज शीत लहर, घने कोहरे के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है.

हिमाचल में बर्फबारी का असर...

हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान पर बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बार राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार...

  • अजमेर 22. 0 डिग्री
  • जयपुर 22 . 5 डिग्री
  • कोटा 22 .0 डिग्री
  • डबोक 20.4 डिग्री
  • बाड़मेर 23.7 डिग्री
  • जैसलमेर 21 .0 डिग्री
  • जोधपुर 23.1 डिग्री
  • बीकानेर 21 . 8 डिग्री
  • चूरू 22.0 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 20.6 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details