जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां एक ओर सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रहे हैं, तो वहीं शीतलहर और बारिश इसमें तड़का लगा रही है.
आपको बता दें कि जहां राजधानी जयपुर में बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी और प्रदेश का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार के दिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. जयपुर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होते-होते प्रदेश भर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया.
जानकारी के अनुसार ज्यादातर शहरों में रात का तापमान अभी भी 20 डिग्री के पास ही बना हुआ है. शुक्रवार रात को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 21.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर, जयपुर और चूरू में तापमान 20 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. वहीं दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. जिसके बाद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच में आ गया है.