राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर

राजस्थान के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश नजर आई. वहीं, इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर एक दर्जन से अधिक शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है.

weather forecast now news  weather forecast now jaipur rajasthan  rajasthan weather report  rajasthan weather report hindi news
शीतलहर के बीच बारिश का तड़का

By

Published : Jan 17, 2020, 7:40 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मौसम का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. इन दिनों कभी धूप तो कभी बारिश लगातार हो रही है. जिसके चलते गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बरसात हुई.

वहीं, बारां में बुधवार रात को बरसात शुरू हुई जो कि गुरुवार अलसुबह तक जारी रही. इसी तरह कोटा में रात 12 बजे तक पिछले 4 साल में हुई बरसात का रिकॉर्ड भी टूट गया है. यहां बीती रात 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. साल 2015 में जनवरी में कोटा में 7.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी.

शीतलहर के बीच बारिश का तड़का

मौसम विभाग के अनुसार करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर जिलों में कई स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है. वहीं, अगर धौलपुर की बात करें तो गुरुवार को दिन में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली, जिसमें जयपुर सहित आप-पास के इलाके शाहपुरा और कोटपुतली भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

वहीं, बरसात के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार रात में वनस्थली में 6.8, कोटा में 8. 6, सवाई माधोपुर में 8.0, बूंदी में 3.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही जोबनेर के पारे में 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली.

यह भी पढ़ेंः गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा, सही काम अटकने नहीं दूंगा, देखें विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview

जोबनेर का तापमान जहां बुधवार रात 6. 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, गुरुवार रात को तापमान 10 .5 डिग्री पर आ गया. इसके साथ ही गुरुवार रात को प्रदेश के कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, अगर सबसे कम तापमान की बात करें तो प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है.

खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर...

प्रदेश में बार-बार बदल रहे मौसम का असर लगातार हवाई और रेल सेवाओं पर बना हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट पर जहां गुरुवार को खराब मौसम के चलते 3 फ्लाइट रद्द रही तो कई ट्रेनें भी अपने समय से 5 से 6 घंटे की देरी से जयपुर जंक्शन पर पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इन-इन जिलों में येलो अलर्ट जारी...

​​​​​​​राजस्थान के मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, बारां सहित कई जिलों में एक बार फिर यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत विभाग ने तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ शीतलहर और बारिश की संभावना भी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details