राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: सेवर जेल में बंदी से मिलने आये युवकों के पास मिले हथियार, लड़कियां भी थीं साथ - girls

भरतपुर जिले की सेवर जेल में बंदी से मिलने आए दो युवकों के पास से चेकिंग के दौरान अवैध हथियार बरामद हुए हैं. उनके साथ दो लड़कियां भी थीं. हथियार जब्त करने के साथ पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक सभी से पूछताछ की जा रही है. अनुमान है कि चारों जेल में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Weapons found by youths who came to visit the prisoner in Saver jail
सेवर जेल में बंदी से मिलने आये युवकों के पास मिले हथियार

By

Published : Aug 24, 2020, 6:33 PM IST

भरतपुर. जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सेवर जेल में बंद अपने साथियों से मिलने की फिराक में घूम रहे थे. दोनों आरोपियों से अवैध हथियार सहित एक गाड़ी बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के साथ लड़कियां भी थीं. पुलिस ने उनको भी हिरासत में ले लिया है.

सेवर जेल में बंदी से मिलने आये युवकों के पास मिले हथियार

विगत दिनों सेवर जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें चार बंदियों से 04 मोबाइल जब्त किए गए थे. इसमें एक हंसराज नाम का बंदी भी था. कल उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनका संपर्क हंसराज से था और वह हंसराज से फोन पर बात भी किया करते थे. हंसराज वाहन चोरी के मामले में सेवर जेल में सजा काट रहा है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: रेनवाल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि हंसराज से कुछ साथी जयपुर से मिलने के लिए भरतपुर आए हुए हैं जिनके साथ दो लड़कियां भी हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और रविवार को उनको हिरासत में ले लिया. दोनों युवक और युवतियों से अवैध हथियार भी जब्त कर लिए गए. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथी हंसराज से मिलने आये थे. जयपुर से उनके और भी साथी आ रहे हैं जो उन्हें गोवर्धन लेकर जाएंगे. वहां घूमने के बाद दोबारा वह जयपुर लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें:पाली: अंतरराज्यीय बागरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, रामदेवरा जातरु बनकर करते थे चोरी

पुलिस को जैसे ही उनके साथियों के आने का पता लगा तभी पुलिस ने गुंसारा चौकी पर नाकेबंदी कर दी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया तो उसके पास से भी अवैध हथियार बरामद हुआ. वहीं एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मुकेश और अजय जयपुर के रहने वाले हैं और दोनों आरोपी अपने साथी हंसराज से मिलकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details