राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन में इस साल 30 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य, जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय जेजेएम टीम को दिया प्रजेंटेशन

राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के सपने को साकार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख घरों में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

राजस्थान हिंदी खबरें, Rajasthan hindi news
जल जीवन मिशन में इस साल 30 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य

By

Published : Apr 23, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत इस साल 30 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस संबंध में तैयार वार्षिक कार्योजना के बारे में पीएचईडी ने जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अधिकारियों को वीसी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया.

पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रजेंटेशन में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों को बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. जेजेएम के तहत इस वर्ष राज्य में 30 लाख घर तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों की क्षमता संवर्द्धन, कार्यशैली एवं प्रदर्शन में सुधार के साथ ही मिशन के कार्यों में जन भागीदारी को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

पंत ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 101.32 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए जाने हैं. इनमें से पिछले वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 19 लाख 57 हजार 183 नल कनेक्शन दिए जा चुके है. शेष बचे घरों में से वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 लाख घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएससी) के माध्यम से 24 हजार गांवों में 63 लाख घरों तक नल कनेक्शन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं.

पढ़ें-कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलो

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2022-23 में 35 लाख तथा वर्ष 2023-24 में 16.75 लाख घरों तक नल कनेक्शन देने की योजना है.अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के कई गांवों में शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है. अब तक 528 गांवों के सभी घरों में नल कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया गया है. इस साल राज्य के 12 हजार गांवों के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details