जयपुर.सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून ने दोबारा से दस्तक दे दी है. मंगलवार को राजधानी में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश का दौर भी जारी रहा. जिसके बाद शहर के कई पॉश इलाकों में भारी मात्रा में सड़कों पर पानी भी जमा हो गया. जिसकी वजह से आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए रहे. राजधानी जयपुर में दोपहर के बाद तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. इस दौरान नगर निगम की ओर से बारिश के पानी की निकासी को लेकर जो दावे किए गए थे, उनकी पोल खुलती नजर आई. पानी की निकासी के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते सड़कों पर ही पानी जमा हो रहा था. वहीं ऑफिस से घर जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.