जयपुर. पंचायत चुनाव 2020 के अन्तर्गत तीसरे चरण में 6 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जयपुर जिले की कोटपूतली, जमवारामगढ़ और कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना की जाएगी. इन तीनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए 651 एवं वार्ड पंच के लिए 1101 प्रत्याशी मैदान में हैं. सोमवार को सुबह भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान एवं जमिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए.
जयपुर की 94 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में मंगलवार को होगा मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करेंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था कर ली गई है.
पढ़ें-बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं...'हल्ला बोल' कार्यक्रम से कई नेता रहे गायब
जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि तृतीय चरण में 94 ग्राम पंचायतों में 441 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 3 लाख 22 हजार 528 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कोटपूतली पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 171 मतदान केन्द्र, जमवारामगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के लिए 175 मतदान केन्द एवं कोटखावदा पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के 95 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
साथ ही बताया कि सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लाॅयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं. तीनों पंचायत समितियों में कुल 53 जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालेंगे. मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सैनिटाइज करवाने के लिए सैनिटाइजर एवं कार्मिक आदि की व्यवस्था कर ली गई है.
पढ़ें-राजस्थान पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार को, चुनाव आयुक्त ने की ये अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान दिवस 6 अक्टूबर को कोटपूतली, जमवारामगढ एवं कोटखावदा पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है. संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा.