जयपुर. विप्र फाउंडेशन ने देशभर में मास्क वितरण अभियान की देश के 21 शहरों से शुरुआत कर दी है. अभियान के तहत विप्र फाउंडेशन रामनवमी से हनुमान जयंती तक 7 लाख मास्क वितरित किये जायेंगे.
जयपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय से इसका आगाज़ किया गया. विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस अभियान की प्रभारी सुनीता शर्मा व ममता शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता को 5000 हजार मास्क सौंपे. इसके अलावा रिद्धि सिद्धी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, अजमेर रोड पर सब्जी वालों सहित अन्य को भी मास्क लगाए.
पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
मास्क वितरण में विफा के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, प्रदेश महामंत्री राजेश कर्नल व राजेन्द्र शर्मा, नरेंद्र ओझा, तरुण भारती, सुभाष पंडित आदि शामिल थे. जयपुर में 50 हजार मास्क तथा पूरे राजस्थान में एक लाख से अधिक मास्क वितरित किये जाएंगे, तो पूरे देश 7,00,000 मास्क विप्र फाउंडेशन की ओर से वितरित की जाएंगे.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
जयपुर में लॉकडाउन से उपजे हालातों में लगातार निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, नेता और आम लोग आगे आ रहे हैं. जिसके चलते निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.