जयपुर. कोरोना कालखंड के दौरान अनाथ और बेसहारा हुए बच्चों को शिक्षा से लगातार जोड़े रखने का बीड़ा भाजपा महिला मोर्चा ने उठाया है. इसके लिए सोमवार को महिला मोर्चा के विद्या सखी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. भाजपा मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के साथ ही पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेंःपेट्रोल-डीजल, गैस के बढ़े दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस खोलेगी मोर्चा
इस दौरान उन्होंने मोर्चे के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही अन्य मोर्चों को भी कोरोना काल में बेसहारा हुए लोगों की मदद के लिए अलग-अलग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. महिला मोर्चा के विद्या सखी कार्यक्रम के तहत 9 बेसहारा बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी महिला मोर्चा ने उठाई है. साथ ही अलग-अलग जिलों में जिस प्रकार से अनाथ और बेसहारा बच्चों की जानकारी महिला मोर्चा के पास आएगी वह उन्हें भी शिक्षा से लगातार जोड़े रखने का बीड़ा उठाएंगे.